65 दिन बाद खुला आरटीओ 14 ड्राइविंग लायसेंस बने
RTO

ग्वालियर। कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से प्रदेश भर के परिवहन कार्यालय मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद हो गए थे। 65 दिन सोमवार को कंपू और सिरोल पहाड़ी स्थित परिवहन कार्यालय खुले। कंपू परिवहन कार्यालय के खुलने पर आरटीओ एमपी सिंह पहुंचे और बाबूओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किस प्रकार काम करना है, को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कार्यालय खुलने पर पब्लिक कम ही पहुंची, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 14 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस और 11 वाहनों की फिटनेस हुई। डीएल शाखा और फिटनेस शाखा में बाहरी लोग प्रवेश नहीं करें, इसके लिए रस्सी बांध दी गई थी। वहीं दूसरी ओर सिरोल पहाड़ी स्थित परिवहन कार्यालय पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन वीआईडी के जरिए हुए और परमिट जारी हुए।
इंटरनेट नहीं चलने से डीएल एक घंटे बाद बनना शुरू हुए
आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंसस शाखा में कार्यरत स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारियों ने कम्प्यूटर चालू किए तो इंटरनेट काम नहीं कर रहा था। इसके कारण काम शुरू होने से एक घंटा लगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दो महीने से अधिक समय से नेट बंद था। वहीं डीएल बनवाने के लिए पहुंचे आवेदकों के हाथ सैनेटाइजर से साफ कराए गए और बायोमैट्रिक मशीन पर एक आवेदक के अंगूठे के निशान लगाने के बाद मशीन को सैनेटाइजर से साफ करने के बाद ही दूसरे आवेदक को मौका दिया गया। परिवहन कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पब्लिक के काम शुरू कर दिए गए हैं।