अटके कामों के लिए आरटीओ ने दी 30 सितंबर तक मोहलत

अटके कामों के लिए आरटीओ ने दी 30 सितंबर तक मोहलत

भोपाल। ‘मैंने लर्निंग लायसेंस के लिए फरवरी में आवेदन किया था, अब आॅनलाइन स्लॉट न मिलने से डीएल (ड्रायविंग लायसेंस) के लिए आवेदन नहीं कर पा रही, मेरी तो डेट निकल जाएगी।’ यह कहना है आयशा अली का। वे बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचीं और स्लॉट न मिलने पर परेशान थीं। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 30 सितंबर तक का समय दिया है। ज्ञात होकि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 22 जून से काम नियमित शुरू हो गए हैं, हालांकि सभी कार्य आॅनलाइन स्लॉट से हो रहे हैं।

1404 लायसेंस बनाए, 447 वाहनों की फिटनेस प्रमाण पत्र जारी

22 जून से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 443 लर्निंग लायसेंस, 961 ड्रायविंग लायसेंस सहित कुल 1404 लायसेंस बनाए गए व 447 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं। परिवहन अधिकारियों की मानें तो इसके अलावा भी काम किए जा रहे हैं। इस बीच कई ऐसे आवेदक जिनके वाहन ट्रांसफर होने थे, वह भी इन दिनों अपना काम करवाने लगातार आ रहे हैं।