तीन महीने बाद खुला आरटीओ, पहले दिन बने 23 डीएल, 10 वाहनों की फिटनेस जांच

तीन महीने बाद खुला आरटीओ, पहले दिन बने 23 डीएल, 10 वाहनों की फिटनेस जांच

भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दμतर करीब 3 महीने बाद सोमवार को नियमित कामकाज के लिए खोला गया। इस दौरान 23 ड्राइविंग, 34 लर्निंग लाइसेंस के साथ 10 वाहनों की फिटनेस जांच की गई। सभी आवेदकों को कोविड-19 संक्रमण को देख सभी निर्देशों का पालन करना पड़ा। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन की सलाह भी देते हुए स्मार्ट चिप कंपनी के अधिकारी दिखे। वहीं मुख्य द्वार के बाहर लोगों की भीड़ भी नजर आई। आरटीओ परिसर के बाहर एजेंटों का भी जमावड़ा दिन भर लगा रहा।

बायोमेट्रिक पैड किया सेनेटाइज

पर्मानेंट लायसेंस के लिए हर बायोमेट्रिक्स के पहले अधिकारी पैड को सेनेटराइज करते दिखे। लर्निंग लायसेंस में भी अधिकारी टैब को हर इस्तेमाल के बाद स्क्रीन सेनेटराइज करते नजर आए। स्मार्ट चिप कंपनी प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं।