रनिंग स्टाफ का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

रनिंग  स्टाफ का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जबलपुर । लॉकडाउन के अनलॉक होते ही रेल संचालन तो शुरू हो गया परन्तु रनिंग स्टॉफ की व्यवस्थाएं रेल प्रशासन चालू करने में नाकाम रहा है। प्रशासन रनिंग स्टॉफ लोको पायलट गार्डों का शोषण कर रहा है । रनिंग स्टॉफ को ट्रेन संचालन के लिए महत्वूपर्ण संरक्षा उपकरणो के लिए लाइन बॉक्स की व्यवस्था रहती है जो कि प्रशासन ने कोविड -19 के कारण अस्थाई रूप से बंद कर दी । जबलपुर मंडल में इस व्यवस्था के प्रारंभ न होने से मंगलवार को मजदूर संघ ने इस मुद्दे को लेकर क्रू लॉबी के सामने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मंडल सचिव डीपी अग्रवाल , सचिव एसआर बाउरी, एसके वर्मा, संतोष त्रिवेणी, आरए सिंह ,एसके सिंह, मंतोष कुमार, डीबी सरकार समेत कर्मचारी उपस्थित रहे ।