भारत के लिए फिर से ओपनिंग करते दिखाई देंगे सचिन-सहवाग

भारत के लिए फिर से ओपनिंग करते दिखाई देंगे सचिन-सहवाग

मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रॉयन लारा, वीरेन्द्र सहवाग, आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज क्रिकेटर अगले वर्ष के शुरु में आयोजित होने वाली रोड सेμटी वर्ल्ड सीरीज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें पांच देशों के 75 से ज्यादा लीजेंड खेलेंगे और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता पैदा करेंगे। सचिन को रोड सेμटी वर्ल्ड सीरीज का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टूर्नामेंट कमिश्नर होंगे। इस लीग का प्रबंधन प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप देखेगा। पांच टीमों के बीच यह टूर्नामेंट अगले वर्ष चार से 16 फरवरी के बीच खेला जाएगा और इसका आयोजन देश के प्रमुख स्थलों पर होगा। टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स, आॅस्ट्रेलिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स नामक टीमें हिस्सा लेंगी। गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस लीग की घोषणा की गयी। संवाददाता सम्मेलन में गावस्कर, सचिन, लारा, सहवाग, दिलशान, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स मौजूद थे। नियमित क्रिकेट से संन्यास ले चुके 75 से ज्यादा अपने समय के स्टार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। 

मैंने हमेशा ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा पर बात की है -

सचिन ने इस अवसर पर कहा, ‘‘मैंने हमेशा ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा पर बात की है और इस वर्ल्ड सीरीज के जरिए हम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों को एक मंच पर ला रहे हैं और इसके जरिए हम दुनिया को सड़क सुरक्षा का संदेश भी दे सकेंगे। 

भारतीय तेज आक्रमण मुझे अतीत के कैरेबियाई आक्रमण की याद दिलाता है : लारा

 वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने गुरुवार को मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन्हें अतीत के कैरेबियाई तेज आक्रमण की याद आती है । भारत के जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2018 में टेस्ट मैचों में 142 विकेट लिये। यह पूछने पर कि इस भारतीय टीम में क्या खास है , लारा ने कहा ,‘‘ भारत का तेज आक्रमण । मैने वेस्टइंडीज में देखा । बुमराह, शमी, यादव , भुवनेश्वर सभी बेहतरीन तेज गेंदबाज है। उन्होंने कहा ,‘‘ ये मुझे अस्सी और नब्बे के दशक की वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाते हैं ।