सचिन की बल्लेबाजी ने पाक को ध्वस्त कर दिया था : वकार

सचिन की बल्लेबाजी ने पाक को ध्वस्त कर दिया था : वकार

नई दिल्ली ।   क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की पाकिस्तान के खिलाफ 2003 विश्व कप में खेली गई पारी आज भी वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मानी जाती है और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तथा तेज गेंदबाज वकार युनूस का कहना है कि यह सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। वकार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को अद्रभुत बताते हुए कहा है कि उस पारी में सचिन के हमले ने पाकिस्तान को ध्वस्त कर दिया था। वकार ने क्यू20 के दौरान ग्लोफैंस के साथ एक शो में सचिन के सबसे खास फैन सुधीर कुमार चौधरी के सवाल पर कहा,‘‘2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की पारी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है,क्योंकि उन्होंने इतना अच्छा खेला और विशेषकर इसलिए क्योंकि उस दिन भारत दबाव में था और हम गेंदबाजी में अच्छे थे। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘शायद अगर आप सचिन से इस बारे में पूछेंगे तो वह भी यही बात कह सकते हैं कि यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। जिस तरह से उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरे ऊपर दबाव डाला और जिस तरह से उन्होंने आक्रमण किया और जल्दी रन बटोरे, मुझे लगता है कि यह अद्रभुत पारी थी। सचिन के बारे में एक अन्य प्रशंसक के सवाल पर वकार ने कहा, ‘‘सचिन न केवल एक महान खिलाड़ी हैं, बल्कि एक महान इंसान भी हैं। एक इंसान के रूप में अपने टेस्ट रिकॉर्ड और वनडे रिकॉर्ड को एक तरफ रखते हुए, अपने गुणों के कारण, सभी उम्र के लोग उन्हे बेहद पसंद करते हैं। वह बहुत विनम्र आदमी हैं और सभी ने उनकी उपलब्धियों को देखा है और उनके मैदान पर प्रदर्शन भी देखा है।

मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ: शमी 

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को टेस्ट क्रिकेट में इस दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण करार दिया है। शमी ने क्रिकइंफो के हिंदी टाक शो में कहा, ‘‘आप और दुनिया के बाकी सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि किसी भी टीम के पास एक पैकेज के रूप में कभी भी पांच तेज गेंदबाज नहीं होते हैं। पारंपरिक रूप से स्पिनरों पर भरोसा करने वाली भारतीय टीम में शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के रूप में पांच बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चलती रहती है।