गुणवत्तापूर्ण कोरोना उपचार के लिए सजग पीपुल्स हॉस्पिटल

गुणवत्तापूर्ण कोरोना उपचार के लिए सजग पीपुल्स हॉस्पिटल
गुणवत्तापूर्ण कोरोना उपचार के लिए सजग पीपुल्स हॉस्पिटल
गुणवत्तापूर्ण कोरोना उपचार के लिए सजग पीपुल्स हॉस्पिटल
गुणवत्तापूर्ण कोरोना उपचार के लिए सजग पीपुल्स हॉस्पिटल

I AM BHOPAL ।  भोपाल जिले के आवागमन से जुड़े सभी शहरों, मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय परिदृश्य की कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर पीपुल्स चिकित्सालय सजग नजर रखे हुए है। पीपुल्स ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश नारायण विजयवर्गीय ने संक्रमण संभावनाओं की रोकथाम के लिए सभी समुचित उपायों को सुनिश्चित करने में महती भूमिका निर्वहन करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए पीपुल्स हॉस्पिटल ने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की आपातकालीन सेवा प्रदाय योजना का विकास और नियमित समीक्षा की है। पीपुल्स ग्रुप की ट्रस्टी एवं डायरेक्टर मेघा विजयवर्गीय ने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि समस्त चिकित्सकीय, पैरामेडिकल, केयर, निगरानी और संबंधित सेवाओं के लिए सभी संसाधनों, प्रक्रियाओं और निदेर्शों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अवगत कराया कि पीपुल्स हॉस्पिटल ने शुरू से ही कोरोना संक्रमण के उपचार और रोकथाम के लिए दीर्घकालिक व्यवस्था का सुनिर्माण भारत शासन द्वारा चिन्हित आवश्यकताओं और जारी दिशानिदेर्शों के अनुरूप चिकित्सालयीन सेवाओं को विकसित करने में सुनिश्चित किया है। पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी सेवाओं की विशेष सुविधाएं पीपुल्स हॉस्पिटल में सतत उपलब्ध कराई गई हैं। कोरोना प्रभावित एवं रोगी देखरेख का काम पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ आकाश श्रीखंडे के मार्गदर्शन में डॉ. महेंद्र प्रताप,डॉ. रोहित चारी, डॉ. शरद मिश्रा, डॉ. योगेश और डॉ. प्रयाग गुप्ता हार्डवर्क कर रहे हैं। क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉ. ठाकुर, डॉ. सदत और डॉ. शालिनी जड़िया पूर्ण तन्मयता, परिश्रम व लगन से कोरोना उपचार और रोकथाम के लिए कार्यरत हैं। नर्सिंग प्रभारी गिरिजा उन्नी के मार्गदर्शन में शिव शर्मा, शबनम, ज्योतिवा, अनीता, सरोज एवं आगस्टिन परिचर्या की निरंतरता और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं।

 तनावमुक्त माहौल देने के लिए प्रयासरत

पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश कपूर ने अवगत कराया कि ट्रीटमेंट प्रोवाइडर्स एवं सहयोगी कर्मचारियों में तनावमुक्त वातावरण का भी निर्माण किया गया है, ताकि वे निर्बाध गति से चिकित्सकीय एवं परिचर्या सेवाएं प्रदान कर सकें। चिकित्सकों को कोरोना वायरस के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए उनके साथ व्यापक रूप से संवाद किया जा रहा है। सामाजिक मीडिया पृष्ठ के माध्यम से भी कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी सर्वसामान्य हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। नवीन अनुसंधानों, वैज्ञानिक सलाहों और उपचार पद्धतियों के बारे में निरंतर आयोजित हो रहे अनौपचारिक तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा अनुशीलन किया जा रहा है। कोरोना रोकथाम, निराकरण एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्यवर्धन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा समुचित कदम उठाए गए हैं, जिनमें गंभीर, अति गंभीर और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की अनवरत उपलब्धता, गुणवत्ता तथा प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाएं सम्मिलित हैं।

जूम के जरिए कनेक्टिविटी बना रहे है ।

कोरोना वायरस रोकथाम और प्रभावितों के प्रबंधन के लिए एक मूल नियंत्रण समूह का गठन किया गया है, जिसमें सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स, स्पेशल केयर यूनिट और इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर फिजिशियन को सम्मिलित किया गया है। मूल नियंत्रण समूह एवं प्रतिपूर्ति के लिए संपर्क विवरण सूची संकलित की गई है, जो अपडेट होकर सेवा प्रदाताओं में एक्सेसेबल है। सभी सदस्यों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया है और प्रशिक्षित किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए कम्युनिकेशन के लिए जूम एप के जरिए वीडियो कॉन्फेंस के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।

 एम्स, जीएमसी के लगातार संपर्क में

पीपुल्स हॉस्पिटल के चिकित्सा संचालक डॉ. एएन म्हस्के ने अवगत कराया कि हॉस्पिटल ने बहुस्तरीय वैकल्पिक चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी सेवा नियोजन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं व प्रदाय प्रक्रियाओं की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गईं है। चिकित्सालय की आपातकालीन संपर्क सूची विकसित और लगातार अपडेट की गई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के साथ संपर्क सहयोग के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। सामाजिक देखभाल, हाथ धोने की उपयुक्त विधि, बार-बार साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता, प्रभावितों की देखभाल और रोगी सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर व्यापक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

 मेडिकल वेस्ट डिस्पोज की खास व्यवस्था

पीपुल्स चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया कि रोगियों की सुरक्षा और गुणवत्ता पूर्ण सर्वोत्तम उपचार के लिए पीपुल्स हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है। श्वसन लक्षणों वाले रोगियों के लिए पृथक से सेवा प्रदान व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि उन्हें अविलंब परीक्षण किया जा सके और अन्य रोगियों को भी संक्रमण से बचाया जा सके। प्राथमिक जांच द्वारा कोरोना प्रभावितों की लक्षण आधारित त्वरित पहचान की जा रही है। चिकित्सालय द्वारा रोगियों को टेलीफोन पर स्वास्थ्य सलाह की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, ताकि संक्रमण की संभावनाओं को नियंत्रित किया जा सके एवं रोगी को भी सुविधानुरूप उपचार परामर्श प्राप्त हो सके। जैव चिकित्सा अपशिष्ट व्यवस्थापन पर विशेष दृष्टि रखी जा रही है, ताकि संक्रमित अपशिष्ट का उचित निपटान हो। राज्य सरकार, भोपाल के बड़े चिकित्सालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा भागीदारों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ पीपुल्स हॉस्पिटल निरंतर संवाद बनाए हुए है। पारस्परिक संवाद द्वारा सभी संबंधित चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी भूमिका के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए हैं एवं उनकी सभी तकनीकी आवश्यकताओं की तुरंत उपलब्धि सुनिश्चित कराई जा रही है। डॉक्यूमेंटशन अपडेट सिस्टम को विकसित किया गया है, ताकि प्रशिक्षण सामग्री, निर्देश और बैठक विवरण सरलता से एक्सेस हो सकें। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ फामेर्सी ने सेनिटाइजर आवश्यकतानुसार बनाकर हॉस्पिटल उपयोग के लिए प्रदान किया है।