गौशाला में संतो ने किए कठिन योगों का प्रदर्शन
Yoga

ग्वालियर। विश्व योगदिवस के अवसर पर गौशाला लाल टिपारा के सन्त महात्माओं ने योग के कठिन आसनों का प्रदर्शन कर सबको हैरत में डाल दिया, स्वामी अच्युतानन्द ने कहा कि गौसेवक को गौमाता की सेवा में ज्यादा श्रम लगाना होता है, इसलिए उन्हें शारीरिक और आत्मिक बल की अति आवश्यकता होती है, इसके बावजूद कई बीमारियों से यह योग मनुष्य को बचाता है, इसलिए इसे प्रतिदिन आदत में डालना चाहिए तभी देश स्वस्थ और सशक्त बनेगा। इस अवसर पर स्वामी मलनन्द, स्वामी माधवानन्द, स्वामी सत्यानन्द, स्वामी विशालानन्द, स्वामी मधुरेन्द्रनन्द मौजूद रहे।