जगह जगह स्थापित किए जाएं सांची के दूध पार्लर

जगह जगह स्थापित किए जाएं सांची के दूध पार्लर

जबलपुर । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण से सतर्कता के साथ-साथ विभागीय कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने बैठक में खरीफ की फसलों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता का ब्यौरा लिया, तथा अधिकारियों को किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जिले में संचालित गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत बताई। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद दुग्ध संघ के अधिकारियों को शहर में सांची दूध की सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने के लिए जगह-जगह सांची पार्लर स्थापित करने की कार्य योजना पर शीघ्र अमल करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में सप्लाई चेन को मजबूत करने का कलेक्टर ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश भी दिये।

योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण करें

कलेक्टर ने बैठक में पशुपालन, मछलीपालन कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सहित स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी बैठक में दिये। श्री यादव ने जिले में मछली की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मत्स्य पालक किसानों का समयस मय पर प्रशिक्षण आयोजित करने तथा उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक मत्स्य बीज एवं मत्स्य आहार का चयन करने की सलाह देने के निर्देश भी दिये।