रेत की रंजिश पर चाकू मारकर युवक की हत्या

जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लम्हेटाघाट में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर चार आरोपी फरार हो गए। हत्या की वजह रेत के धंधे में आपसी रंजिश बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात 3.45 बजे ठेकेदारी करने वाले बंटी उर्फ आशीष पटेल, निवासी ग्राम लम्हेटाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उसके साथ रात 11 बजे उसके आॅफिस में स्वदीप पटैल, पवन पटैल, राजा यादव, नीरज तिवारी बैठे थे, तभी तारेन लोेधी अपने दोस्त अमित सोनकर, पवन सोनकर और दुर्गेश के साथ वहां पहुंचे, वे साथ में खाना पैक कराकर लाए थे।
10 दिन से मारने का था प्लान
ठेकेदार आशीष ने पुलिस को बताया कि जब सभी लोग जब खाना खा रहे थे, तभी रेत की सप्लाई को 10 दिन पूर्व से चले आ रहे पुराने विवाद पर बात शुरू हो गई। इस दौरान अमित सोनकर उससे बोला कि मैं तो तेरे ऊपर 10 दिन पहले ही चोट कर देता, जिस पर स्वदीप ने कहा कि ऐसे कैसे चोट कर देता, इसके बाद विवाद बढ़ता रहा और सभी ने स्वदीप के साथ गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान दुर्गेश एवं पवन सोनकर ने स्वदीप को पकड़ लिया और अमित सोनकर ने उसके सीने में चाकू मार दिया, जिससे स्वदीप वहीं गिर गया। वारदात के बाद अमित सोनकर, तारेन लोधी, पवन सोनकर एवं दुर्गेश वहां से फरार हो गए, घायल स्वदीप को बाइक पर बैठाकर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वदीप पटेल (22), निवासी लम्हेटा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए धारा 294, 302, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।