नाव में हाईफाई डिवाईस लगाकर परियट से निकाली जा रही थी रेत

जबलपुर । रेत के अवैध कारोबार में सक्रिय तत्व अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रेत उत्खनन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को परियट नदी में हाईफाई डिवाइस लगाकर नाव से रेत निकाली जा रही थी। जिसे मौके पर जब्त करते हुए डिवाइस को नष्ट कराया गया है। अवैध रेत निकासी को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन , प्रभारी सीएसपी अधारताल रोहित काशवानी के द्वारा थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा ग्राम मदना मे हाईफाई डिवाईस लगाकर निकाली जा रही रेत को जब्त करते हुए हाईफाई डिवाईस को नष्ट किया गया है।
मुखबिर से मिली थी खबर
बताया जाता है कि थाना पनागर में सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मदना में परियट नदी में हाईफाई डिवाईस लगाकर रेत निकाली जा रही है। तहसीलदार पनागर प्रमोद चतुर्वेदी को सूचना से अवगत कराते हुये तहसीलदार पनागर के साथ ग्राम मदना मे दबिश दी गई, परियट नदी में 3 बोट मिलीं, एक नाव में हाईफाई डिवाईस लगी हुई थी जिसमे सैक्शन पाईप एक दूसरे से जुडे हुए थे। हाईफाई डिवाईस के माध्यम से पानी के अंदर से रेत खींचकर दो खाली नाव में भरकर नदी किनारे स्टॉक की जा रही थी, नदी किनारे लगभग 100 ट्राली रेत भी स्टॉक की हुई मिली, तीनों नाव एवं पाईपों को मौके पर ही नष्ट करते हुए 100 टा्रली रेत जब्त की गई है। खनिज विभाग को सूचना दी गयी है, खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को उक्त जब्तशुदा रेत को नीलाम करते हुए नीलामी की राशि को राजस्व में जमा किया जाएगा। प्रारम्भिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि उक्त हाईफाई डिवाईस ग्राम मदना निवासी विकास राजपूत के द्वारा लगावाया जाना ज्ञात हुआ है जिसकी तस्दीक की जा रही हेै।