लॉकडाउन में परिवार को मिस कर रहे संजय दत्त, लिखा इमोशनल नोट

लॉकडाउन में परिवार को मिस कर रहे संजय दत्त, लिखा इमोशनल नोट

संजय दत्त इन दिनों अपने परिवार से दूर हैं और यही वजह है कि उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों की याद सता रही हैं। संजय ने अपने परिवार के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है , जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। फोटो में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों शहरान व इकरा के साथ नजर आ रहे हैं। संजय के बच्चे इस वक्त दुबई में हैं और लॉकडाउन शुरू होने के वक्त से वहीं पर फंसे हुए हैं। वे लॉकडाउन से पहले वहां गए थे, लेकिन उसके बाद से क्योंकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू नहीं किया गया है इसलिए वे वहीं पर हैं। संजय दत्त ने अपनी भावनाओं को शब्द देते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा, मुझे उनकी बहुत याद आती है। हर कोई जो इस वक्त अपने परिवार के साथ है, इस वक्त को एन्जॉय करे। शेयर की गई इस तस्वीर को कुछ ही घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।