इंडस्ट्री की रिद्म और ग्रेस थीं सरोज : अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर बनाया है, जिसमें श्रद्धांजलि स्वरूप सरोज के जन्म 22 नवंबर 1948 की तिथि अंकित है। इस तस्वीर में सरोज ठहाका लगाते हुए हंस रही हैं और अमिताभ मुस्कारते हुए उन्हें देख रहे हैं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, आपने इंडस्ट्री को रिद्म, स्टाइल और ग्रेस ऑफ मूवमेंट दिया है। लिरिक्स के अर्थों को डांस में तब्दील करने की खूबी आपने दी। खईये पान, गीत को मैंने बहुत एंजॉय किया।