जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सतीश

politics

जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सतीश

ग्वालियर। भाजपा नेता डा.सतीश सिकरवार ने शुक्रवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपनगर मुरार के एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक दो के सामने लगने वाले आॅटो स्टैंड के बारे में पुनर्विचार करने की मांग की है। एक्सीलेंस स्कूल पर पिछले 35 साल से खड़े हो रहे लॉडिंग आॅटो के कारण कभी यातायात की दिक्कत पैदा नहीं हुई है। अभी यह आॅटो स्टैंड छह नंबर चौराहा पर शिफ्ट किया है। लेकिन लोगों को लॉडिंग आॅटो एक्सीलेंस स्कूल का ही पता मालुम है और छह नंबर चौराहा पर कोई पहुंचता नहीं है। इसलिए आॅटो स्टैंड हटाने करीब 40 परिवारों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। सीवर लाइन, सड़क निर्माण पूरा हो :भाजपा नेता सिकरवार ने ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में सीवर लाइन, क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप संबंधित जिम्मेदारों से बात करें और अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने के निर्देश जारी करें। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आपकी मांग जल्दी पूरी की जाएगी।