एसबीआई ने जेपी अस्पताल को 350 पीपीई किट प्रदान की

भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मंडल ने कोविड-19 संबंधी राहत प्रदान करने के लिए भोपाल शहर के जेपी अस्पताल को 350 पीपीई किट प्रदान की है। एसबीआई भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार बंसल व क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी संयुक्त संचालक अस्पताल प्रशासन डॉ. उपेन्द्र दुबे को किट प्रदान दी। एसबीआई के द्वारा किए गए इस सहयोग की स्वास्थ्य महकमे ने सराहना की।