चौथी तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा

नई दिल्ली/मुंबई। देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2019-20 की मार्च तिमाही में 4 गुना उछलकर 3,580.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक का शुद्ध लाभ 14,488 करोड़ रुपए रहा, जो एक रिकॉर्ड है। इसका मुख्य कारण क्रेडिट कार्ड कारोबार से जुड़ी अनुषंगी कंपनी में हिस्सेदारी बिक्री और फंसे कर्ज में कमी आना है। एसबीआई ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 838.4 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। हालांकि बैंक का 2019-20 की चौथी तिमाही में लाभ तिमाही आधार पर कम है। दिसंबर तिमाही में एसबीआई को 5,583.36 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। एसबीई के अनुसार, ‘बैंक को 2019-20 की चौथी तिमाही में 3,581 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ हुआ, जो 2018-19 की चौथी तिमाही के मुकाबले 327 % अधिक है।