15 अगस्त के बाद खुलेंगे देशभर के स्कूल-कॉलेज

नई दिल्ली। अनलॉक वन के बीच स्कूल खुलने पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। पैरेंट्स कोर्स को लेकर परेशान हैं। उनकी इस चिंता को दूर करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद स्कूल- कॉलेजों को खोला जाएगा। उन्होंने यह जानकारी एक इंटरव्यू में दी। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस संबंध में एचआरडी मंत्री को पत्र लिखा था।