कांग्रेस विधायकों के बयान पर सिंधिया बोले- निदंनीय हैं

भोपाल। राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की बयानबाजी को अमर्यादित करार देते हुए निंदा की है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है। पिछले दो दिन से जीतू पटवारी और शशांक भार्गव के विवादास्पद बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इसे लेकर प्रदर्शन तक हो चुके हैं। इधर, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय ने दोनों नेताओं की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका वाड्रा महिला होने के बावजूद ऐसे नेताओं को कैसे बर्दाश्त कर रहीं हैं, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए। इस मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो स्वयं एक महिला हैं, उनका मौन रहना आश्चर्यजनक है।