खनन माफिया पर शिकंजा 4 थाना क्षेत्रों में 6 मामले

जबलपुर । जिले में अवैध रूप से रेत, मुरुम, बोल्डर का खनन करने वाले माफिया पर पुलिस ने शिकंजा तेज कर दिया है। लगातार हो रही कार्रवाईयों के तहत चार थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पनागर, आधारताल, बरगी और चरगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाइवा, डंपर, ट्रैक्टर जब्त किए हैं। अधारताल- थाना अधारताल में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1.30 बजे चैकिंग के दौरान व्हीकल मोड़ महाराजपुर में हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6265 को रोककर चैक किया गया, जिसमे मुरूम भरी हुयी थी। हाइवा के चालक रंजीत कुमार कोल, निवासी ग्राम खिन्नी, ने रॉयल्टी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए, उसने बताया कि वाहन मालिक पुष्पराज सिंह है। चालक के पास रॉयल्टी, फिटनेस, परमिट के कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने वाहन जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं अधारताल थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में व्हीकल मोड़ महाराजपुर में हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6031 को रोका, वाहन के चालक राजा सिंह गौड़, निवासी धनवाही, ने वाहन में लोड मुरुम के संबंध में कोई रॉयल्टी, वाहन का परमिट आदि के दस्तावेज नहीं दिखाए, यह वाहन भी पुष्पराज सिंह का है, जिसकी खदान सहजपुरा में है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त करने की कार्रवाई की है। बरगी- थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खापाग्वारी में डंपर क्रमांक एमपी 49 एच 0199 को रोका, वाहन के चालक मुकेश कुमार उद्दे, निवासी हिनौतिया ने वाहन के कागजात नहीं दिखाए, साथ ही मुरुम भी चोरी से परिहवहन की जा रही थी, वाहन का मालिक दीपक सोनकर है। पुलिस ने वाहन जब्त कर मालिक की तलाश शुरू की है। वहीं बरगी पुलिस ने ग्राम बसहा नर्मदा नदी घाट से एक नीले कलर का ट्रैक्टर ट्रॉली में चोरी की रेत ले जा रहे चालक खेमचंद बर्मन, निवासी बसहा, को हिरासत में लिया, पूछताछ में कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखाए गए, वाहन का मालिक बेड़ीलाल पटेल है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया है। चरगवां- थाना पुलिस ने ग्राम धरती कछार से लाल रंग का बिना नम्बर के ट्रैक्टर में रेत लेकर आ रहे चालक मोनू मेहरा को रोका, उससे वाहन और रेत की रॉयल्टी के संबंध में कागजात पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया, वाहन का मालिक मनीष राय है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त करते हुए मालिक की तलाश शुरू की है। पनागर- थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह 5.30 बजे बरौदा चौराहा के पास डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 7191 के चालक संजू कोल को रोका, वाहन में रेत लोड थी, रॉयल्टी के संबंध में कोई दस्तावेज उसके पास नहीं थे, वाहन मालिक दिप्पू पटेल, निवासी सिंगलदीप है। पुलिस ने डम्पर करते हुए चालक संजू कोल को गिरμतार किया है।