आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में अब एक साथ चलेगा सर्च ऑपरेशन

जम्मू। साउथ व नार्थ कश्मीर में आतंकियों का जबर्दस्त खतरा पैदा हो गया है। सेना के अनुसार बड़ी संख्या में आतंकियों के इन क्षेत्रों में घुसपैठ की खबरें हैं और इसके बाद यहां के 5 गांवों में एकसाथ तलाशी अभियान छेड़ा गया है। इनमें शोपियां के 3 गांव भी शामिल हैं। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवान शोपियां के 3 गांवों जबकि उत्तरी कश्मीर में सेना की 13 आरआर, बीएसएफ की 45 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों ने सभी इलाकों की घेराबंदी करने के बाद घर-घर की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जिन तीन गांवों में यह अभियान चला रहा है उनमें चेक चोलन, ट्रेंज और सुगन शामिल हैं। विदित है कि 10 जून को शोपियां जिले के सुगन इलाके में 5 स्थानीय आतंकी मारे गए थे। उसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की मौजूदगी का अलर्ट भेजा था।