सीसीटीवी फुटेज के जरिए एटीएम ब्रेक का प्रयास करने वालों की तलाश

Crime

सीसीटीवी फुटेज के जरिए एटीएम ब्रेक का प्रयास करने वालों की तलाश

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में एटीएम ब्रेक करने का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस को देखकर भाग निकले थे। बैंक प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाए गए एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधर पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है, फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि बीती 11-12 जून की दरम्यानी रात पुलिस को देख भागे एटीएम तोड़ रहे बदमाश बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में स्थित एसबीआई के एटीएम पर रात दो बजे के लगभग दो बदमाश पहुंचे और उसे तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसकी आवाज सुनकर वहां से निकल रहे एक युवक ने सजगता दिखाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को यह जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में तैनात स्टॉफ ने तुरंत डायल-100 को मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिस पर डायल पर तैनात स्टॉफ जब मौके पर पहुंचा, तो उन्हें देखकर एटीएम में मौजूद बदमाशों ने दौड़ लगा दी। बदमाशों को दौड़ते देखकर डायल 100 के स्टॉफ ने भी उनका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस अब बैंक प्रबंधन से उपलब्ध करवाए गए एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इन फुटेज में एक बदमाश नजर आ रहा है, जो एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा है, लेकिन इसने सिर के ऊपर रूमाल बांध रखा है, जिससे उसका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। वहीं यह अपने किसी साथी से बात कर रहा है, इसका चेहरा भी कैमरे में नहीं आया है। हालांकि पुलिस ने इन फुटेज को देखने के बाद कुछ संदेहियों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ अवश्य की है, लेकिन फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। एटीएम में छेड़छाड़ का प्रयास कर रहे बदमाश का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, जिसके आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है, फिलहाल बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।