नर्मदा में दवाई के पत्ते फेंके सनसनी

नर्मदा में दवाई के पत्ते फेंके सनसनी

जबलपुर ।  ग्वारीघाट में तैर रहे दवाओं के पत्तों को देखकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव व संदीप यादव ने इन्हें नाव की सहायता से निकवाया तो ये सभी एक्सपायरी दवाएं थीं। इसकी शिकायत ग्वारीघाट थाने मे भी की गई। श्री दास ने बताया कि इतनी संख्या में दवाओं को देख कर उन्हें ताज्जुब हुआ कि हजारों की संख्या मैं दवाइयां ग्वारीघाट के जल में कैसे आई ग्वारीघाट के तट से नाव पर बैठकर दोनों किनारों पर जो पानी के बहाव से किनारे किनारे रुकी हुई थी उन भारी मात्रा में डिस्पोज दवाइयों को निकाला एवं एकत्रित किया गया । देखने में यह लगता है कि किसी व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में इन दवाइयों को नर्मदा जी ग्वारीघाट के जल में बैक डेट की दवाइयां डिस्पोज की गई हैं जो एक बड़ा अपराध है क्योंकि इन दवाइयों से पानी जहरीला हो सकता है तथा नर्मदा जी का जल श्रद्धा से नर्मदा भक्त आचमन कर पीते हैं एवं जल में रहने वाले जीव जंतु के लिए भी हानिकारक है।सोमवार को जिला प्रशासन को दवाइयां दिखा कर सौंपी जाएगी एवं जिला प्रशासन से मांग की जाएगी कि नर्मदा के जल मैं डिस्पोज की गई दवाइयां कोई बड़ी साजिश तो नहीं है और जिस व्यक्ति ने भी इतनी भारी मात्रा में दवाइयां नर्मदा जी के जल में डिस्पोज की है उसकी जांच की जाए एवं उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।