सेंसेक्स चढ़़ा,निफ्टी 10,000 अंक के पार

सेंसेक्स चढ़़ा,निफ्टी     10,000 अंक के पार

मुंबई । एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 700 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद यहां बाजार में तेजी आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुला, लेकिन इसने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 700.13 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,208.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.50 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,091.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टीसीएस, ओएनजीसी और मारुति के शेयरों में गिरावट रही।