लगातार पांचवें दिन बढ़ा सेंसेक्स

मुंबई । शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अब सरकार ने अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग को और समर्थन का आश्वासन दिया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। रैटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेडिट रैटिंग को घटाया है, लेकिन शेयर बाजारों ने इसे भी नजरअंदाज किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,825.53 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.95 अंक या 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,979.10 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। विश्लेषकों ने हालांकि, कहा कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंता का विषय है। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत तक चढ़ गए। विश्लेषकों ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। वैश्विक बाजारों में बढ़त से भी यहां धारणा मजबूत हुई। कारोबारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। इससे भी बाजार भागीदारों का उत्साह बढ़ा। वृद्धि चिंताओं के बीच रैटिंग एजेंसी मूडीज ने एक दिन पहले ही भारत की व्रेच्च्डिट रैटिंग को कबाड़ से एक पायदान ऊपर रखा है।