कोराना से बचाव के लिए बस्तियों, बूथों तक फैलाएं जन जागरुकता

कोराना से बचाव के लिए बस्तियों, बूथों तक फैलाएं जन जागरुकता

भोपाल । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों से कोरोना से बचाव के लिए बस्तियों और बूथों में जागरुकता फैलाने को कहा है। शर्मा ने रविवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा ने सेवा कार्यों के माध्यम से सबसे बड़ा सामाजिक अभियान चलाने का काम किया है। इन कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अजा मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई है। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा, संकट के दौरान चुनौतियों को अवसर के रूप में लेकर काम करें।

श्रमिकों की मौत पर जताया दु:ख

शर्मा ने नरसिंहपुर जिले में ट्रक हादसे में उप्र के पांच मजदूरों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने प्रदेश से होकर गुजरने वाले अन्य प्रांतों के मजदूरों से आग्रह किया है कि वे घर लौटने की हड़बड़ी में गलत निर्णय नहीं लें।