फिर सात मिले पॉजिटिव, दस ने जीती जंग
corona

ग्वालियर। कोरोना को लेकर बुधवार को शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर रही, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 700 से अधिक मरीजों के सेंपल में केवल 7 मरीजों के सेंपल पॉजिटिव निकले हैं। जो सात संक्रमित मरीज आए हैं उनमें से ग्वालियर से दो डबरा के तीन और बिलौआ से भी दो मरीज संक्रमित निकले हैं। बिलौआा जो पिता-पुत्र आए है वह दिल्ली से आए हैं। दस मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी पहुंचे। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव में केवल दो लोग कान्टेक्ट हिस्ट्री के बाकी के लोग बाहर से आए हुए हैं। ग्वालियर में जो कोरोना संक्रमित निकले हैं वह गांधी नगर एवं चौकीदार लाला के निवासी है, इनमें से एक महिला 15 दिन पहले मुंबई से लौटी थी और एक यवुक दो दिन पहले दिल्ली से आया है। इसके बाद अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 173 पहुंच गई है।
दस लोगों ने जीती कोरोना की जंग
बुधवार को भी कोरोना की जंग जीतकर 10 मरीज ठीक होकर घर गए। जिनमें दो मरीज सुपरस्पेशलिटी में भर्ती थे बाकी अन्य जगह। सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता ने बताया सेंट्रल से जेल से आया कैदी एवं एक अन्य मरीज अमोल की ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। इसी के चलते वर्तमान में कोराना एक्टिव केस की संख्या केवल 77 है। इसके साथ ही बुधवार को 271 संदिग्ध मरीजों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।