नौतपा का सातवां दिन:मौसम ने बदली करवट, गर्मी से राहत

नौतपा का सातवां दिन:मौसम ने बदली करवट, गर्मी से राहत

भोपाल ।  राजधानी में तपिश कम होती जा रही है। रविवार को भोपाल का पारा 41 से गिरकर 40. 6 डिग्री सेल्सिय पर आ गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब धीरे-धीरे पारे में इसी तरह गिरावट आएगी। जून के पहले सप्ताह में बारिश कें आसार हैं। इसकी शुरूआत सोमवार से हो सकती है।