ग्वारीघाट में फूटी पाइप लाइन बह रहा कई गैलन पानी

ग्वारीघाट में फूटी पाइप लाइन बह रहा कई गैलन पानी

जबलपुर । ग्वारीघाट में घाट की ओर उतरने वाले मुख्य मार्ग में फूटी पाइप लाइन से काफी मात्रा में कीमती पेयजल बह रहा है,मगर जिम्मेदारों का इस तरफ ध्यान नहीं है। किसी भारी वाहन ने यहां पाइप लाइन को फोड़ दिया है जिसके चलते पेयजल की बर्बादी हो रही है। स्थानीय जनों के अनुसार विगत 2-3 दिनों से यह लीकेज है और सप्लाई के समय यहां पर लीकेज से फुहारा चलता रहता है। इससे पेयजल की बर्बादी तो हो ही रही है साथ ही यहां पूरी रोड में कीचड़ हो गया है और आने-जाने वाले वाहन चालक या पैदल चलने वाले भी परेशान हो रहे हैं। बूंद-बूंद सहेजने का संदेश देने वाले नगर निगम का जल विभाग अभी तक इस लीकेज से अंजान है जिसके चलते सुधार कार्य नहीं करवाया जा रहा है। स्थानीय जनों में पेयजल की बर्बादी को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

छोटे लीकेज की तरफ नहीं रहता ध्यान

शहर में कई जगह छोटे लीकेज के माध्यम से पेयजल की नित्य ही बर्बादी होती है मगर जलविभाग इन्हे ठीक करने पर ध्यान नहीं देता। केवल बडेÞ लीकेजों पर ही शिकायत पर सुधार कार्य करवा दिया जाता है और छोटे लीकेजों को छोड़ दिया जाता है। ग्वारीघाट के लीकेज से काफी मात्रा में पानी बहने के बावजूद जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।