ला लिगा में सेविला ने रीयाल बेटिस को हराया

ला लिगा में सेविला ने रीयाल बेटिस को हराया

मैड्रिड। स्पैनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की 3 महीने के बाद वापसी हो गई है। इसके पहले मैच में सेविला ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंदी रीयाल बेटिस को 2- 0 से हराया। कोरोना के कारण ला लिगा के मैच मार्च से ही ठप पड़े थे,। जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है, जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है। इसके बाद इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और इटालियन लीग वापसी के लिए तैयार हैं।