सिविक सेंटर में तोड़ा नाला पानी निकासी के लिए कवायद

जबलपुर । सिविक सेंटर में जरा सी बारिश में भरने वाले पानी के निदान के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारी शुरू की हैं। इसके लिए गुरूवार को बाकायदा रोड बंद कर जहां-जहां भी पानी की निकासी रुकने की संभावना बनती हैं निकासी के लिए जरूरत पर कवर्ड नालों को खोदा जा रहा है। इसी कड़ी में वंदेमातरम चौक पर रोड क्रास करने वाले नाले का लैंटर भी खोद दिया गया है। आम तौर पर देखने में आता है कि मामूली बारिश में भी सिविक सेंटर में जलप्लावन होता है। यह हर बारिश के मौसम में देखने मिलता है। इसके लिए नगर निगम ने बीते सालों में यहां की नालियों में 5 से 7 फीट तक गहराई से सिल्ट निकाली है और बड़े नाले में भी साफ-सफाई करवाई है। इसके बाद भी जब समस्या से निजात नहीं मिली तो अब रोड क्रास करने वाले हिस्सों से लेकर नालियों की पुन: कवर्ड हिस्सों को अलग कर सफाई करवाई जा रही है।
समस्या बने व्यापारी
दरअसल यहां पर व्यापारी खुद भी समस्या बने हुए हैं। इनक दुकानों से निकलने वाली पन्नियां या अन्य अपशिष्ट को सीधे नाली में डाल दिया जाता है जो कि आगे जाकर प्रवाह को रोक देती हैं। इसी तरह खान-पान के ठेले वालों के द्वारा पत्ते और खान- पान का बचा हुआ हिस्सा भी नालियों में ही प्रवाहित कर दिया जाता है। ज्यादातर जगह नाली कवर्ड होने के कारण इसकी सफाई नहीं हो पाती।