शहरकाजी कादरी का निधन, शाम को किया सुपुर्दे-खाक

died

शहरकाजी कादरी का निधन, शाम को किया सुपुर्दे-खाक

ग्वालियर। मुस्लिम समाज के मार्गदर्शक और शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी का शनिवार की सुबह 8.30 बजे लंबी बीमारी के बाद माधवगंज स्थित निज निवास पर निधन हो गया। वह करीब 70 साल के थे और कैंसर रोग से ग्रस्त थे। शाम को उनकी शवयात्रा निकाली गई, जो एबी रोड स्थित दरगाह पर पहुंची, जहां कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज की रीति-रिवाज के उन्हें सुपुर्दे-खाक किया गया है। शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी के इंतकाल की सूचना पाकर सारा शहर शोक में डूब गया। उनके निधन पर विभिन्न पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य समाज के लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। यहां बता दें कि शहरकाजी कई सालों से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। उनका मुंबई में इलाज भी चला और आॅपरेशन भी हुए। मुस्लिम समाज सहित सर्व समाज के कार्यक्रमों में उन्हें आदर के साथ बुलाया जाता था। शनिवार की शाम 4 बजे के लगभग शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी के माधवगंज स्थित निज निवास से उनकी शवयात्रा रवाना हुई, जो महाराज बाड़ा से होते हुए गांधी मार्केट, जनकगंज, हनुमान चौराहा होते हुए एबी रोड स्थित दरगाह पहुंची, जहां पास ही स्थित कबिस्तान में शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी की पार्थिव देह को मुस्लिम रीति-रिवाच के साथ सुपुर्देखाक किया गया है। शवयात्रा में महानगर व अंचल से मुस्लिम समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व समाजबंधु, शहर के जनप्रतिनिधि, विभिन्न पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ता व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी साथ चल रहे थे। जहां उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।