शैलेंद्र तिवारी की किताब ‘लंका रावण की नगरी’ रिलीज

शैलेंद्र तिवारी की किताब ‘लंका रावण की नगरी’ रिलीज

भोपाल। राम, रावण और रामायण को केंद्रित कर लिखी किताब लंका रावण की नगरी मंगलवार को लांच हो गई। इस किताब में राम और रावण के बीच चले युद्ध को करीब से देखने की कोशिश की गई है। इसमें बताने का प्रयास किया गया है कि युद्ध के दौरान लंका से लेकर अयोध्या के बीच में क्या हो रहा था। किताब में कई चौंकाने वाली बातों पर भी प्रकाश डाला गया है। लेखक शैलेंद्र कहते हैं कि इस किरदार के सहारे मेरी कोशिश थी कि मैं रामायण, राम और रावण को नई पीढ़ी को करीब से दिखाने का प्रयास करूं।