'आज जो कुछ भी हूंआपकी वजह से हूं': शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी के बेहद करीब हैं। सुनंदा शेट्टी का शनिवार को जन्मदिन था। इस खास मौके पर शिल्पा ने मां के साथ की एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है। साथ ही भावुक मैसेज भी लिखा है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और लिखा हैं कि एक शख्स जिन्होंने उन्हें बिना किसी शर्त के प्यार किया। साथ ही उन्होंने अपनी मां को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज वो जहां कहीं भी हैं मां की वजह से ही हैं। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि 'ऊपर कोई मुझसे खुश था, इसलिए उसने मुझे आपको दिया, मुझे सबसे अच्छा इंसान बनाने के लिए, जो मैं हो सकती थी, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए, लेकिन हर गलती पर फटकार लगाने के लिए भी।' मेरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई। जो मेरे लिए सब कुछ है।