छिंदवाड़ा की खदानें शुरू करने का झूठा श्रेय ले रहे हैं शिवराज

छिंदवाड़ा की खदानें शुरू करने का झूठा श्रेय ले रहे हैं शिवराज

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में दो भूमिगत कोयला खदान शुरू किए जाने और एक हजार लोगों को रोजगार दिए जाने का श्रेय लेने पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि आश्चर्य हुआ, जब समाचार पत्रों में शिवराज सिंह चौहान को इन खदानों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश करते देखा। उन्होंने कहा कि 1980 में जब वह छिंदवाड़ा के सांसद बने, तो एमईसीएल द्वारा पूरे कोयला क्षेत्र में बोरिंग करवाई गई तथा एक कार्ययोजना बनाई गई कि नई खदानें कहां-कहां खुल सकती हैं। उसके बाद कोयला खदानों की क्षमता व गहराई के हिसाब से सर्वे हुआ। बाद में कीमत का आकलन हुआ। छिंदवाड़ा की जिन दो खदानों का शनिवार को शुभारंभ हुआ, उसमें से धनकासा खदान का शिलान्यास 22 फरवरी 2009 को मैंने और तत्कालीन केंद्रीय कोयला मंत्री द्वारा किया गया था। वहीं दूसरी शारदा खदान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा किया गया था। केंद्र की कांग्रेस सरकार के दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा इन खदानों को मंजूरी दी गई थी।