दुकान का शटर गिराया और कट्टा अड़ाकर लूटा लाखों का सोना-चांदी
Crime

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने दुकान का शटर गिराया और कट्टा अड़ाकर लाखों रुपए का सोना-चांदी लूट ले गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आदित्यपुरम निवासी सागर पुत्र मुरारी सोनी की कॉलोनी में ही तिरूपति ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर सागर के साथ उसके चाचा विनीत सोनी भी बैठते हैं। बीते रोज विनीत के किसी काम से गोहद जाने पर सागर अकेला ही दुकान पर बैठा था। इसी दौरान शाम चार बजे के लगभग ग्राहक बनकर आए दो युवकों ने चांदी की अंगूठी की डिमांड की, जिस पर सागर ने उन्हें कुछ अंगूठियां दिखार्इं, जिनमें से एक अंगूठी उन्होंने पसंद कर उसे खरीदकर वह लेकर चले गए। इसके महज पांच मिनट में ही वे वापस आए और अंगूठी के नग में कमी बताते हुए उसे बदलने को कहा, उनकी संतुष्टि के लिए सागर अंगूठी निकाल ही रहा था, कि तभी एक बदमाश ने दुकान का आधा शटर गिरा दिया, जबकि दूसरे ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाया और उसे धमकी दी कि जरा भी आवाज निकाली, तो उसे गोली मार देगा। बदमाशों की धमकी से घबराएं सागर ने उनका कोई प्रतिरोध नहीं किया, जिसका फायदा उठाकर दोनों बदमाश दुकान में रखे लगभग साढ़े छह किलो चांदी के जेवरात तथा करीब चार तौला सोने के गहने लूटकर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सूचना पाकर भी चाचा ने नहीं जताई चिंता
जिस स्थान पर लूट की घटना हुई है, उस गली में काफी चहल-पहल रहती है, तथा सामने ही पुलिस चौकी बनी है। यदि कारोबारी द्वारा बदमाशों का थोड़ा भी विरोध अथवा शोरगुल किया जाता, तो उनका निकलना मुश्किल था। वहीं सागर ने जब अपने चाचा को कॉल करके घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने कोई चिंता नहीं जताते हुए इत्मीनान से ग्वालियर आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात अंजाम दी है, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है, जिनके जरिए लुटेरों की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बदमाशों द्वारा कट्टा अड़ाकर दी गई लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें 20-25 वर्ष की उम्र के दो बदमाश साफी से मुंह बांधे हुए हैं, जिनमें से एक बदमाश ने रेड शर्ट व कैफरी तथा दूसरे ने खाकी टीशर्ट व पेंट पहना हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि इसी दुकान में लगभग छह माह पूर्व भी लगभग साढ़े छह किलो चांदी चोरी हो चुकी है।