आज से नंबरों के आधार आजाद मार्केट, हनुमानगंज, छोड़ा नक्कास में खुलेंगी दुकानें

भोपाल। जिले में नंबरों के आधार पर शुक्रवार से आजाद मार्केट, हनुमानगंज और छोड़ा नक्कास क्षेत्रों की दुकानें खुलेंगी। इन तीनों क्षेत्रों की दुकानों पर नंबरिंग कर दी गई है। सभी दुकानों पर नंबरों के पोस्टर लगाए गए हैं। शुक्रवार और शनिवार को 3 नंबर वाली दुकानें खुलेंगी। हालांकि नंबरिंग को लेकर इस क्षेत्र के दुकानदारों ने खासी आपत्तियां जताई। बिना क्षेत्र के दुकानदारों से चर्चा किए नंबरिंग कर दी गई है। इससे दो से तीन शटर वाली दुकानों तथा गोदामों पर अलग अलग दिन की नंबरिंग लग गई है। तय किए गए नियमों के मुताबिक यदि दुकान खुलेगी तो गोदाम नहीं खोला जा सकेगा और गोदाम खुलेगा तो दुकान नहीं खुल सकेंगी। हनुमागंज क्षेत्र में ये गफलत देखी गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने दोबारा नंबरिंग करवाने की बात कहकर मामले को देर शाम तक सुलझाया। व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने दुकानों पर नंबरिंग पंपलेट चिपकाकर की है। ये पंपलेट कभी भी फंट या निकल जाएंगे। इसके बाद दुकानदार अपनी मनमानी करेगा। दुकानों पर पेंट से नंबर लिखाए जाने चाहिए थे, ताकि कोई भी दुकानदार गड़बड़ी न करें। इसकी निगरानी भी की जाएगी।