पानी के अंदर श्रुति हसन का फोटोशूट हो रहा वायरल

पानी के अंदर श्रुति हसन का फोटोशूट हो रहा वायरल

एक्ट्रेस श्रुति हासन खुद को ‘वॉटर बेबी’ कहती हैं। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर कीं, जो उनके अंडरवॉटर फोटोशूट की है। फोटो के साथ श्रुति कैप्शन में लिखती हैं- ‘वॉटर बेबी #थ्रोबैक।’ श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क को दिखाती नजर आइ और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील की कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं। श्रुति की अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।