अनाप-शनाप बिजली बिल निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए हुए सद्बुद्धि यज्ञ

जबलपुर । प्रदेश के कई जिलों के लोग रविवार को अनाप-शनाप बिजली बिल, निजी स्कूलों की लूट-खसोट और शिक्षकों को अनुदान राशि न देने सहित अन्य समस्यों को लेकर सरकार को जगाने के लिए घरों में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के आवहन पर भोपाल,कटनी जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी,ग्वालियर,छिदवाड़ा सहित अन्य जिलों के अभिभावक,उपभोक्ता और शिक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। साथ ही ईमेल और ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में नागरिकों को लॉकडाउन की अवधि में कई गुना अधिक बिजली बिल थमाए जा रहे है। साथ ही निजी स्कूल संचालक फीस भरने का दबाव बना रहे है। साथ ही निजी स्कूलों के शिक्षकों के साथ शोषण हो रहा हैं। जिसके विरोध में हजारों लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। वहीं मुस्लिम समुदाय के द्वारा सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए अल्लाह ताला से दुआएं भी फरमाई गई। अनाप-शनाप बिजली बिल, निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए हुए सद्बुद्धि यज्ञ प्रदेश के कई जिलों के अभिभावकों ने ई-मेल और ट्वीट कर सीएम को कराया अवगत
समस्याओं का निराकरण न होने पर होगा वृहद आंदोलन
विभिन्न जिलों के लोगों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो लॉकडाउन के समाप्त होंने के बाद वृहद आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही शासन की होगी।