शहर में पसरा सन्नाटा, शाम 5 बजते ही गूंजे शंख, घंटे-घड़ियाल
Silent silence in the city, conch shell as soon as 5 in the evening, hour and gongs

ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर रविवार को अलसुबह से स्वत:र्स्फूत जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा था तो पॉश कॉलोनियों में जरूरत पड़ने पर ही घरों के दरवाजे खुले। स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर दूध,फल, सब्जी और खान-पान की दुकानें भी नहीं खुलीं। हालांकि जिला प्रशासन ने इन्हें आवश्यक सेवाओं में शामिल किया था। शहरवासियों ने एक तरह से जनता कर्फ्यू को गले लगाया और इसमें प्रधानमंत्री के आह्वान पर खुलेरूप में समर्थन दिया। लॉक डाउन की स्थिति सोमवार और मंगलवार को भी रहेगी। प्रशासकीय सूत्रों का कहना है कि यह लॉक डाउन 31 मार्च तक भी हो सकता है। कोरोना वायरस के खिलाफ रविवार को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू को देखते हुए लोगों ने स्वत: घरोें में रहना पसंद किया। पॉश कॉलोनियों में लोगों ने घर के अंदर ही रखने में भलाई समझी। कॉस्मो वैली, पंचवटी कॉलोनी, हेलीपेड, बसंत विहार, हरिशंकर पुरम, माधवनगर में सड़कों पर घूमते हुए एक परिंदा तक नहीं दिखा।