प्रदेश के सभी डैम का मेंटेनेंस कर उसकी रिपोर्ट सौंपें: सिलावट

भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग के प्रमुख अभियंता को सभी डैम, बैराज, नहर, स्टॉप डैम आदि का मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी डैम का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करें। सुनिश्चित करें कि ज्यादा बारिश होने पर डैम सुरक्षित रहें और पानी के दबाव के कारण क्षतिग्रस्त न हों। जिलों में इन बांधों का उत्तरदायित्व संबंधित सहायक यंत्री व उपयंत्री को सौंपा जाए। मंत्री ने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी नहरों, स्टॉप डैम की मरम्मत कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पीपुल्स समाचार ने बारिश का सीजन शुरू होने के बाद भी डैम का मेंटेनेंस न होने की खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए।