सिम्स हॉस्पिटल ने झांसी रोड थाने में चलाया जागरूकता शिविर

Hospita

सिम्स हॉस्पिटल ने झांसी रोड थाने में चलाया जागरूकता शिविर

ग्वालियर। सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कोरोना योद्वाओं के लिए शहर के प्रत्येक थाने चौकी कार्यालयों में जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसका शुभारंभ डीआरपी लाइन में आयोजित शिविर से किया गया था। उसी क्रम में शुक्रवार को थाना झांसी रोड में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए थाने में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके परिजनों के लिये यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें सिम्स हॉस्पीटल के फिजिशियन डॉ अर्जित गुप्ता के द्वारा सभी लोगों का परीक्षण किया गया और ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर एवं ईसीजी जांच नि:शुल्क की गई। सिम्स हॉस्पिटल के मनोज कुमार ने हॉस्पिटल में उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया और कहा की यह हॉस्पिटल एक मल्टीस्पेशिलिटी इकाई के रूप में कार्य कर रहा है जिसमें सभी विभागों द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल पुलिस विभाग की पीएचएस योजना से अनुबंधित हॉस्पीटल है जिसमें किसी भी बीमारी हेतु कैसलेस की सुविधा का लाभ सभी पुलिसकर्मी ले सकते है।