बचाव के लिए स्मार्ट सिटी बसों कोे कर रहे सेनिटाइज, छिड़की दवा
Smart city buses are being sanitized, sprayed medicine for rescue

ग्वालियर। कोरोना से बचाव के लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इंटर व इंट्रासिटी बसों में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव कर सेनिटाइज करने का अभियान शुरू हो गया है। साथ ही कंट्रोल कमांड सेंटर से लाइव मॉनिटरिंग करते हुए ग्वालियर में भी कोरोना के प्रभाव को रोकने में प्रयोग होगा। यही कारण है कि स्मार्ट सिटी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों में स्पर्श में आने वाले पोइंट को विशेष प्रकार के कैमिकल से इंट्रासिटी के रूप में शहर में चलने वाली 13 व इंटर सिटी के रूप में भिंड, शिवपुरी व गुना जाने वाली 8 इंट्रा सिटी बसों में सेनिटाइज किया जा रहा है। जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। इसके अलावा स्मार्ट सिटी कंपनी ने ग्वालियर शहर में हर दिन लोगों के उपयोग में लाई जा रही पब्लिक बाइक शेयरिंग की साइकिलों को भी सेनिटाइज कर स्मार्ट सिटी के डिस्प्ले बोर्ड से भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कंट्रोल कमांड सेंटर का होगा कंट्रोल रूम में उपयोग मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और जरूरी आपदा प्रबंधन करने में कंट्रोल सेंटर के रूप में उपयोग किया जाएगा। साथ ही डबल्यूएचओ व भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अपडेट साझकर लाइव मॉनिटरिंग करते हुए रोकथाम में प्रयोग किया जाएगा। बसों के अलावा साइकिलों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। महीप तेजस्वी, सीईओ, स्मार्ट सिटी ग्वालियर