जेयू में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कोरोना का खतरा
corona

ग्वालियर। जीवाजी विवि में भले ही कर्मचारी दो शिफ्टों में बुलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है। परीक्षा और गोपनीय विभाग व अन्य शाखाओं में कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन लगता है इनके दिलोे-दिमाग से कोरोना संक्रमण का डर खत्म हो गया है। अधिकारियों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के आदेश देने के बाद भी कर्मचारी एक-दूसरे से दूरी बनाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। इससे शाखा में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी डरे सहमे हैं। लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की आज बैठक, परीक्षा की तैयारियोें और सेंटरों पर चर्चा होगी: जेयू कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा ने 29 जून से शुरू हो रही स्नातक परीक्षाओं को लेकर लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक सुबह 10 बजे टंडन कक्ष में बुलाई है। प्राचार्यों को शहर से केंद्र की दूरी, परीक्षार्थियों के लिए कमरों की संख्या, दो मीटर की दूरी का पालन करने हुए अधिकतम परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा कमरों में कैमरे की स्थिति, सैनेटाइजर, पेयजल, जनरेटर की व्यवस्था, केंद्राध्यक्ष और वीक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था ुआदि जानकारी लेकर जाना होगी।