प्रार्थना और इबादत में होगी सोशल डिस्टेंसिंग, दुकानदार भी खरीदारी से पहले और बाद में दुकानें करेंगे सेनेटाइज, बनाए रखेंगे फासला
भोपाल । लॉकडाउन में छूट मिलते ही बाजारों में लोगों की आमदरμत बढ़ गई है। दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है, लेकिन इस भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा है, इस बात को खुद कारोबारी समझ रहे हैं, इसलिए वे भी चूक नहीं करना चाहते। कारोबारियों ने दुकान खोलने से पहले और बाद में दुकान को सेनेटाइज करने का फैसला लिया है। कई कारोबारियों ने काउंटर से दूरी बनाए रखने के लिए एक्ट्रा घेरा बना दिया है, पैसे का लेन-देन भी थैली या किसी बर्तन के जरिए कर रहे हैं। इधर मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा भीड़ कम से कम रहे, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
घर से ही वुजू करके आना होगा, संख्या होगी सीमित
जरूरी है कि लिहाजा मस्जिदों में नमाज अदा करने आने वालों को घर से ही वुजू करके आने के लिए कहा गया है। साथ ही मस्जिद में फर्श पर ही नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा नमाज से पहले और बाद में डिटर्जेंट से फर्श की धुलाई होगी। जुमे की नमाज में नमाजियों की तादाद ज्यादा होती है। इसलिए अब छोटी मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की जाएगी।
5-5 श्रद्धालु ही जा सकेंगे दर्शन के लिए
हम लोग श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराएंगे। हमने ऐसी तैयारी की है कि जब तक मंदिर के पट खुलेंगे तब तक 5-5 लोगों को मंदिर में दर्शन के लिए छोड़ेंगे और दर्शन के बाद दूसरे अन्य 5 लोगों को अंदर जाने का अवसर देंगे। भीड़-भाड़ न हो इसका ध्यान रखते हुए हम नियंत्रण में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश देंगे।
बेंच पर दूरियां बनाकर बैठने की अनुमति होगी
हम नियमों का पालन करते हुए प्रार्थना का आयोजन कराएंगे। चर्च के अंदर आने से पहले सभी लोगों को सेनेटाइज कराएंगे, मास्क लगवाएंगे और जाते वक्त भी सेनेटाइज कराएंगे। चर्चा के भीतर बैच पर दूरियां बनाकर दो-चार लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। चर्च में सुबह दो मिसा और शाम को दो मिसा में प्रार्थना होगी। हमारी सुरक्षा हमारे ही हाथ में है।
कीर्तन के दौरान डिस्टेंस के साथ बैठने का सिस्टम
गुरुद्वारे को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए बाहर ही हाथ और पैर धोने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सेनेटाइजर भी रखा गया है। कमेटी की ओर से गुरुद्वारे में प्रवेश करने वालों को साबुन, सेनेटाइज और मास्क भी मुहैया कराया जाएगा। डिस्टेंस के साथ बैठने का सिस्टम तैयार किया गया है।
सैलून खुले, अब दो से तीन गुना हुए कटिंग-शेविंग के रेट
भोपाल। लॉकडाउन में महंगाई की मार झेलने के बाद अब सलून में कटिंगशेविंग की तैयारी में बैठे लोगों की जेब कटने वाली है। क्योंकि कटिंग और शेविंग के लिए सैलून में डिस्पोजेबल किट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी कीमत 60 से 100 रुपए के बीच है। यानी लॉकडाउन से पहले आपका बार्बर (नाई) अगर 30 रुपए में आपकी शेविंग करता था, तो अब आपको उसे 90 से 130 रुपए चुकाने होंगे। कॉस्मैटिक और सलून आईटम के थोक व्यापारी मोहम्मद नवेद ने बताया कि करोना संक्रमण को देखते हुए अब सैलून्स में नाई बिना प्रोटेक्शन किट के शेविंग और कटिंग नहीं करेंगे। इसी तरह ब्यूटी पार्लस में प्रोजेक्शन किट का इस्तेमाल किया जाएगा। बाजार में किट आ चुकी है। इसकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग है। यह यूज एंड थ्रो है ताकि संक्रमण न फैले।
कस्टमर को करेंगे सेनेटाइज, फिर होगा काम
सैलून के लिए स्पेशल सेनेटाइजिंग मशीन आई है, जिससे सैलून में आने वाले कस्टमर्स को बॉडी सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद शेविंग और कटिंग की जाएगी। यही नहीं शेविंग और कटिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाला पारंपरिक कपड़ा (एप्रन) और कटिंग शीड की जगह डिस्पोजेबल एप्रन और कटिंग शीड होगी। इसके अलावा पारंपरिक रेजर (उस्तरा) की जगह यूज एंड थ्रो (सिंगल यूज) रेजर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि लोग सुरक्षित रहें।
बिना मास्क दुकान में नहीं आने देते ग्राहक को
हम बिना मास्क ग्राहक को दुकान पर खड़ा नहीं होने देते। साथ ही ध्यान रख रहे हैं कि भीड़ जमा न हो। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए निश्चित दूरी पर सर्कल बना दिए हैं। हम कस्टमर को साफ कह देते हैं कि रूल्स को फॉलो करें, वरना हम बिक्री नहीं कर पाएंगे। ज्यादातर लोग भी एहतियात बरत रहे हैं, जो बात नहीं मानते हम हाथ जोड़कर समझाइश हैं।
काउंटर से तीन फीट की दूर रहते हैं ग्राहक
हमने आज ही दुकान खोली है। अधिकांश वे ग्राहक मोबाइल सुधरवाने आ रहे हैं जो चार्जिंग आदि खराब होने से लंबे समय से परेशान थे। हमने काउंटर से तीन फीट की दूरी पर रेलिंग लगाई है। ग्राहक काउंटर तक नहीं आते फिर भी सुरक्षा के लिए हर दो-तीन घंटे में डिटाल का पोछा लगाते हैं। सेनेटाइजर रखा है, हम मास्क लगाने वाले ग्राहक को ही एंट्री देते हैं।
मास्क वाले ही आएंगे दुकान में, सेनेटाइजर रखा है हमने
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमने दुकान में सभी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। मास्क लगाकर आने वाले की ही गाड़ी हम लेते हैं। दुकान में सेनेटाइजर रखा गया है। किसी भी गाड़ी को रिपेयर या वाशिंग से पहले उसे सेनेटराइज करते हैं। इसके बाद भी पहले की अपेक्षा लोग संक्रमण के डर से कम संख्या में आ रहे हैं। कोशिश रहती है कि सभी नियमों का पालन करें और सेफ रहें।
तीन से ज्यादा कस्टमर्स को दुकान में प्रवेश नहीं
ग्राहकों से निवेदन कर रहे हैं कि फोन पर ही माल पसंद करें और उन्हें माल भिजवाया जाएगा। बैरागढ़ में कपड़े का थोक बाजार होने के कारण भोपाल के आसपास के शहरों से आने वाले ग्राहक वॉट्सप के माध्यम से माल पसंद कर रहे है और उन्हें वो माल ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। दुकान में पहले से तीन ग्राहक हैं तो नए ग्राहकों को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ज्यादा लोगों को दुकान के अंदर नहीं आने दे रहे
लॉकडाउन जैसे-जैसे खुल रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।हम सरकार की तय गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। हम होम डिलेवरी सर्विस दे रहे हैं ताकि लोगों को दुकान तक न आना पड़े। बेकरी में अंदर हम किसी को भी नहीं आने देते। साथ ही एक बार में दो लोगों को ही काउंटर पर आने दिया जाता है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
नेलपेंट का शेड प्लास्टिक पर लगाकर दिखा रहे हैं
दुकान के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव करके कांच के काउंटर को दुकान के दरवाजे पर लगा दिया है। इससे ग्राहक को दुकान के अंदर नहीं आना पड़ता। नेल पेंट के शेडस और लिपस्टिक वगैरह को प्लास्टिक शीट पर लगाकर बता रहे हैं। बाकी कॉस्मेटिक में छूने की जरूरत नहीं होती। ज्वैलरी वगैरह भी प्लास्टिक पैकिंग से तभी निकाल रहे हैं। जब कस्टमर फाइनल कर देता है।
सेनेटाइजर रखा है और दुकान में स्प्रे कर रहे हैं
हमने काउंटर से छह फीट की दूरी पर रस्सी बांध दी है। काउंटर पर तौल कांटा भी इस तरह रखा है कि कस्टमर को दूर से ही बर्तन का वजन आसानी से समझ आ जाए। सारे बरतनों को छूने नहीं दे रहे। जिसे कस्टमर फाइनल करता है उसे छूने देते हैं, उसके पहले कस्टमर के हाथ सेनेटाइज कराते हैं। बाकी एक बोतल में सेनेटाइजर भरकर उसपर स्प्रे पंप लगा दिया है।