सूर्यग्रहण : दिन में छाएगा अंधेरा, दिखेगी गोल्डन रिंग

Religious

सूर्यग्रहण : दिन में छाएगा अंधेरा, दिखेगी गोल्डन रिंग

ग्वालियर। इस साल पड़ने वाले सूर्यग्रहण से रविवार 21 जून को दिन में पूरी तरह अंधेरा छा जायेगा और आकाश में सूर्य एक गोल्डन रिंग की तरह दिखायी देखा यह खगोलीय घटना अनोखी और अदभुत होगी जिस पर देश व दुनिया के वैज्ञानिकों की नजर है होने को तो यह एकदिन में खत्म हो जायेगा, लेकिन इसका असर मानव व प्रकृति पर दूरगामी पडेगा सूर्यग्रहण सुबह 9:15 से शुरू होकर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा और सूतक काल 20 जून की रात 9:16 बजे से शुरू हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुम चंद जैन के अनुसार इस बार सूर्य ग्रहण के समय ग्रह और नक्षत्रों का ऐसा संयोग बन रहा है,जो 500 सालों में कभी नहीं बना इस साल का यह सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा जिसकी शुरूआत 21 जून की सुबह 9.15 बजे से होगी और मोक्ष दोपहर 3.04 बजे पर होगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 21 जून को सूर्य के केंद्र का भाग पूरा काला नजर आने वाला है, जबकि किनारों पर चमक रहेगी इस तरह के सूर्य ग्रहण को पूरे विश्व में कहीं-कहीं ही देखा जा सकेगा ज्यादातर जगहों पर आंशिक रूप में नजर आएगा।

ऐसा सूर्यग्रहण 25 साल पहले पड़ा था

ऐसा सूर्यग्रहण 25 साल पहले 24 अक्टूबर 1995 को हुआ था इस बार सूर्य ग्रहण के साथ एक और खगोलीय घटना होगी, इस दिन सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर होगा।

ग्रहण के समय सूर्य आग की अंगूठी की तरह दिखेगा
ग्रहण के समय सूर्य एक आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरूआत 10.17 बजे के करीब होगी पूर्ण प्रभाव में 12.10 बजे के करीब दिखाई देगा फिर साल 2020 का अगला सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा। 

इस दिन 6 ग्रह वक्री होंगे
इसके अलावा यह सूर्य ग्रहण राहु से भी प्रभावित होगा मिथुन राशि में राहु सूर्य और चंद्रमा की कुदृष्टि है, वहीं मंगल जल तत्व की राशि मीन में है और मिथुन राशि के ग्रहों को बुरी नजर से देख रहा है इसके साथ ही इस दिन 6 ग्रह- राहु और केतु के साथ बुध, गुरु,  शुक्र और शनि वक्री होंगे। इन 6 ग्रहों की स्थिति वक्री होने के कारण यह सूर्य ग्रहण और महत्व रखता है वैसे तो अनुमान है कि ग्रहण से प्राकृतिक आपदा व विध्वंस, महामारी बढ़ने वाली है और इसका असर कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है, लेकिन ग्रहों की स्थिति से राशियों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं। 

सूतक लगते ही बंद हुए मंदिरों के पट
पूरे भारत में ग्रहण का समय 21 जून को सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:04 बजे तक रहेगा। मतलब यह ग्रहण करीब 6 घंटे लंबा होगा। दोपहर 12:10 बजे ग्रहण अपने चरम प्रभाव में होगा। ग्रहण के 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद तक के समय को सूतक काल  मानते हैं। इसका मतलब है कि सूतक काल 12 घंटे पहले यानी आज (20 जून) की रात 9:15 बजे से शुरू हो जाएगा और यह 22 जून को सुबह 9 बजे तक रहेगा। इसी के मद्देनजर शनिवार को रात 9 बजे सूतक काल लगते ही शहर के सभी मंदिरों के पट रात्रि आरती के बाद बंद कर दिए गए।