आषाढ़ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण कल दोपहर तक रहेगा सूतक

आषाढ़ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण कल दोपहर तक रहेगा सूतक

जबलपुर । आषाढ़ मास की अमावस्या पर रविवार को सूर्य ग्रहण रहेगा। वहीं अमावस्या पर नदियों में स्नाान करने का भी महत्व है। ज्योतिषाचार्य पंडित वासुदेव शास्त्री ने बताया कि सूर्य ग्रहण के बाद मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें। शिवलिंग पर चंदन से तिलक करे। भगवान को मिठाई का भोग लगाए। दीपक जलाएं विविध कार्यक्रम करने से सभी कष्टों का नाश होता है। गौरतलब है कि ग्रहण सुगह 10.18 बजे से शुरु होगा और ग्रहण का मोक्ष 2.02 बजे होगा। ग्रहण का सूतक काल शनिवार की रात 10.18 बजे से शुरु हो जाएगा। जो दोपहर तक रहेगा।