सूर्यग्रहण आज : अलग-अलग राशियों पर देगा मिलाजुला असर, ज्योतिषीय उपायों से कम किया जा सकता है ग्रहण का बुरा प्रभाव

भोपाल। रविवार को सुबह से पड़ने वाला सूर्य ग्रहण मिलाजुला असर देने वाला है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश ने बताया कि यह सूर्य ग्रहण सभी राशियों के लिए वैसे तो शुभ होगा, लेकिन कुछ सावधानियां भी रखनी होंगी, जिनके बिना शुभ फलों में कमी आ सकती है। आचार्य राजेश ने सभी राशियों के लिए वो उपाय भी बताए हैं, जिनकी मदद से हम ग्रहण के होने वाले अशुभ फलों को कम कर सकते हैं।