कार को धक्का लगा रहे सिपाही को देख रुके डीआईजी दिया इनाम

कार को धक्का लगा रहे सिपाही को देख रुके डीआईजी दिया इनाम

जबलपुर । तीन पत्ती चौक से गुजर रहे डीआईजी मनोहर वर्मा ने मंगलवार को देखा कि एक आरक्षक चौराहे पर बंद कार को खुद धक्का देकर किनारे लगा रहा था। आरक्षक के जज्बे को देखकर डीआईजी अपने वाहन से उतरे व आरक्षक को बुलाकर उसकी प्रशंसा करते हुए नगद 500 रुपए का पुरस्कार से भी नवाजा।जिसने भी इस घटनाक्रम को देखा तो डीआईजी के इस कार्य की सराहना किए बिना नहीं रह सका। तीन पत्ती चौक पर देश- भक्ति,जनसेवा के भावपूर्ण इस नजारे को देखकर गदगद हो गए। यहां रेड सिग्नल में एकाएक एक कार बंद हो गई जो स्टार्ट नहीं हो रही थी। ट्रैफिक प्रभावित न हो इसके लिए ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अशोक दुबे ने खुद ही कार को न्यूटल पर करने के लिए कहकर धक्का लगाना शुरू कर दिया और किनारे पर सुरक्षित कार ले गया। आरक्षक के इस काम को उसी वक्त यहां से गुजर रहे डीआईजी श्री वर्मा ने देखा तो वे अपने वाहन को रुकवाकर उतरे और आरक्षक को बुलाया,आरक्षक ने उन्हें प्रोटोकाल के तहत सेल्यूट कर परिचय दिया कि श्रीमान मैं आरक्षक क्र 1796 अशोक दुबे हूं। उन्होंने आरक्षक को नगद 500 रुपए देकर सराहना की और कहा यही है जनसेवा। बीच चौराहे पर डीआईजी से मिली सराहना के बाद आरक्षक का सीना चौड़ा हो गया। डीआईजी के वहां से निकलने के बाद वायरलैस सेट पर भी आरक्षक की प्रशंसा की गई और उसे ईनाम से नवाजने की घोषणा की गई।