जवानों का जज्बा, पानी में कूद गर्भवती हिरण को बचाया

जवानों का जज्बा, पानी में कूद गर्भवती हिरण को बचाया

नई दिल्ली। बीते दिनों केरल में एक प्रेगनेंट हथिनी के मारे जाने की खबर से लोग गुस्से हैं। इसी बीच, एक बहादुरी और मिसाल कायम करने वाली खबर आती है भारतीय सेना से। भारतीय सेना के जवानों ने एक गजब का काम किया है। मामला है अरुणाचल प्रदेश का। यहां एक गर्भवती दुर्लभ हिरण की जान बचाने के लिए सेना के जवान नदी में कूद गए और उन्होंने उसकी जान भी बचा ली। जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना 2 जून की है। इस्टर्न कमांड ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय सेना की यूनिट ने 2 जून को एक मादा बार्किंग हिरण को जाइडिंग खो नदी में डूबने से बचाया।

इलाज के बाद जंगल में छोड़ा

इसके बाद वन विभाग की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में इसे ईगल्स नेस्ट वाइल्ड लाइफ अभयारण्य में छोड़ दिया गया। खबरों के मुताबिक, सेना का ये दल पेट्रोलिंग पर निकला था। रास्ते में उन्हें ये मंजर दिखाई दिया तो उन्होंने उसकी जान बचाई।