आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली अनुराग ठाकुर और श्रीनिवासन की दावेदारी

आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली अनुराग ठाकुर और श्रीनिवासन की दावेदारी

नई दिल्ली। अंतर्राष्टय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब इस पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व बीसीसीआई व आईसीसी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन प्रमुख दावेदार हैं। बता दे श्रीनिवासन तभी आईसीसी का दरवाजा पार कर पाएंगे, जब सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई द्वारा लगाई गई याचिका को मान लेता है। इस याचिका में आईसीसी में अपने प्रतिनिधि के लिए अधिकतम 70 वर्ष की समय सीमा के पुराने आदेश को बदलने की मांग की है। 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति नहीं मिल सकता पद:बाते दें कि समिति की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार बीसीसीआई में 70 साल से अधिक उम्र का कोई पदाधिकारी नहीं हो सकता। यही नहीं आईसीसी में भी बीसीसीआई की तरफ से 70 साल से अधिक उम्र का प्रतिनिधि नहीं जा सकता। यही नियम श्रीनिवासन के आईसीसी अध्यक्ष बनने की राह में बड़ी बाधा है।

अनुराग रखते हैं आईसीसी में जाने की इच्छा : बीसीसीआई सूत्र

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आईसीसी में जाने की इच्छा रखते हैं। उधर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ सहित कई लोगों ने सौरव गांगुली को अध्यक्ष पद का दावेदार बताया है। सुप्रीम कोर्ट अगर बीसीसीआई की याचिका में मांगी गई राहत को स्वीकार नहीं करता है तो वैसे भी गांगुली को कूलिंग आॅफ नियम के कारण (राज्य और बीसीसीआई में मिलाकर लगातार छह साल पदाधिकारी होने के कारण तीन साल का आराम) बोर्ड अध्यक्ष से इस्तीफा देना पड़ सकता है।आईसीसी के वतर्मान चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर नहीं चाहते कि श्रीनि किसी तरह भी उनकी जगह लें।

बोर्डों के समर्थन के लिए टीमों को करना होगा दौरा

कोरोना के बाद उपजी स्थितियों के बाद आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे मजबूत क्रिकेट बोर्डों के लिए भी भारतीय टीम का दौरा बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि उन्हें धन तभी मिलेगा, जब भारतीय टीम उनके यहां का दौरा करेगी। ऐसे में भारत के लिए इन दोनों बोर्डों का समर्थन लेना मुश्किल नहीं होगा।